जाधव के बाद पाकिस्तान ने भारत को दिया बड़ा दर्द, खतरे में आई 29 भारतीयों की जान

पाकिस्तान ने भारतइस्लामाबाद| कुलभूषण जाधव के बाद पाकिस्तान ने भारत को बड़ा दर्द दिया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने गुरुवार को देश की समुद्री सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में 29 भारतीय मछुआरों को हिरासत में ले लिया। ‘जियो टीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, मैरीटाइम सिक्युरिटी एजेंसी (एमएसए) ने कहा कि मछुआरों की पांच नावों को भी जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: किसी को नहीं पता कहां है अल कायदा मुखिया अयमान अल जवाहिरी

पाकिस्तान ने भारत को दिया झटका

हिरासत में लिए गए मछुआरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पिछले साल भी 100 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान ने हिरासत में लिया था और उनकी 19 नावों को भी जब्त कर लिया था।

यह भी पढ़ें: चीन ने पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत का जलावतरण किया

ख़ास बात यह है कि यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब कुलभूषण जाधव मामले में भारत और पाकिस्तान के बीच ठनी हुई है। पाकिस्तान की कोर्ट ने कुलभूषण यादव को भारतीय जासूस बताते हुए फँसी की सजा सुनाई है।

LIVE TV