किसी को नहीं पता कहां है अल कायदा मुखिया अयमान अल जवाहिरी

अयमान अल जवाहिरीनई दिल्ली| भारत में नियुक्त अफगानिस्तान के राजदूत शैदा अब्दाली ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आतंकवादी संगठन अल कायदा के शीर्ष सदस्य अयमान अल जवाहिरी की पाकिस्तान में मौजूदगी से संबंधित कोई सूचना नहीं है।

अयमान अल जवाहिरी कहां है

प्रमुख रणनीतिक एजेंसी ‘ब्रूकिंग्स इंडिया’ द्वारा ‘अस्थिर दुनिया में भारत-अफगानिस्तान के बीच रणनीतिक संबंधों में मजबूती’ विषय पर आयोजित समारोह के दौरान अफगान राजदूत ने यह बात कही।

समारोह में अपने संबोधन के दौरान पूछे गए एक सवाल से जवाब में अब्दाली ने कहा, “इस संबंध में मेरे पास कोई सूचना नहीं है।”

हाल ही में पत्रिका ‘न्यूजवीक’ में प्रकाशित एक रपट में कहा गया है कि अल जवाहिरी अफगानिस्तान से सटे पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में हुए ड्रोन हमले में बच निकला अल जवाहिरी पाकिस्तान के समुद्रतटीय शहर कराची में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के संरक्षण में रह रहा है।

रपट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिकी बलों द्वारा 2001 के आखिर में अफगानिस्तान से अलकायदा को खदेड़े जाने के बाद से अल जवाहिरी को आईएसआई का संरक्षण प्राप्त है।

LIVE TV