पाकिस्तान दिवस परेड में चीन, तुर्की के सैनिक शामिल होंगे

पाकिस्तान दिवसइस्लामाबाद| पाकिस्तान दिवस परेड में पहली बार चीन और तुर्की सेना की टुकड़ियां भाग लेंगी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में कहा कि चीनी जवान 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में होने वाली परेड में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने ट्वीट में कहा, “तुर्की सेना का बैंड भी परेड में हिस्सा लेगा।”

यह पहली बार है कि चीन और तुर्की के जवान इस परेड में हिस्सा ले रहे हैं।

पाकिस्तान की सेना, नौसेना और वायुसेना की टुकड़ियां परेड के अभ्यास के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच संघीय राजधानी पहुंची हैं।

पाकिस्तान में बीते कुछ समय में आतंकवाद की वजह से सैन्य परेड को रोक दिया गया था। लेकिन आतंकवाद के खिलाफ अभियान जर्ब-ए-अजब की सफलता के बाद सात साल के अंतराल के बाद 2015 में परेड को फिर शुरू किया गया।

LIVE TV