पाकिस्तान को पड़ोसी देश ने दी चेतावनी, खत्म करो आतंकवाद वरना तुम्हें खत्म कर देंगे

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफीले में हुए आतंकी हमले के विरोध में कई देश भारत के साथ खड़े हैं। इजरायल के बाद अब ईरान ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी है। चेतावनी भरे शब्दों में इरान ने पाकिस्तान को कहा है कि वह आतंकी संगठनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, वरना उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

ईरान ने अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। बता दें कि, 13 फरवारी को पाकिस्तान से सटी ईरान के सिस्तान बलूचिस्तान सीमा में एक फिदायीन हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के 27 जवान शहीद हो गए थे।

ईरान का आरोप है कि उनके विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए पाकिस्तान अपने मुल्क में आतंकवाद को पनाह दे रहा है। ईरान की कुर्द सेना के कमांडर ने कहा है कि पाकिस्‍तान अपने पड़ोसी देशों में आतंकवाद फैलाने का काम बंद करे। अगर पाकिस्‍तान ने अपनी सरजमीं पर पनप रहे आतंकवाद को खत्‍म नहीं किया तो उन्‍हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने ऐसी भाषा में किया ट्वीट, जिसे लोग बिना समझे मान रहे BEST

पाकिस्तान के साथ ही यूएई और सऊदी को चेतावनी देते हुए जाफरी ने कहा है कि ईरान का धैर्य अब समाप्त हो चुका है। अब हम इन इस्लाम विरोधी अपराधियों के लिए आपका समर्थन नहीं करेंगे। जाफरी ने कहा है कि, हमारे शहीदों के खून का बदला हम लेकर रहेंगे। गौरतलब है कि इजरायल ने भी भारत को इस मामले में हर तरह की मदद देने की पेशकश की है। इजरायल ने कहा है कि वह आतंकियों को खत्म करने में भारती की मदद करेगा।

LIVE TV