पाकिस्तान को नहीं है जनता के स्वास्थ्य की चिंता? इमरान सरकार ने बढ़ाया रक्षा बजट

पाकिस्तान में अपने अगले वित्तीय वर्ष के लिए रक्षा बजट बढ़ाने का एलान किया है। जिसके बाद इमरान सरकार के इस फैसले पर जनता सवाल उठा रही है। जनता का मानना है कि प्रधानमंत्री इमरान खान को जब देश में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं पर खर्चा करना चाहिए तब वह इस तरह का एलान कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अगले वित्त वर्ष के लिए 8,487 अरब रुपये के बजट पेश किया, जिसमें राजकोषीय घाटे का टारगेट सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.3 प्रतिशत का रखा गया है। डिफेंस सर्विसेज के लिए 1,370 अरब रुपये (पाकिस्तानी) आवंटित किए गए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 6.2 प्रतिशत ज्यादा हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या पीएम इमरान को अपनी जनता की फिक्र नहीं है?

एक ओर जहां पाकिस्तान की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बोल उठी हैं वहीं इमरान सरकार का रक्षा बजट बढ़ाने पर जनता का सवाल पूछना तो लाजमी है। जनता इमरान सरकार के इश फैसले का लगातार विरोध कर रही है। अब ऐसे में देखना यह होगा कि क्या पीएम इमरान जनता की बात मान कर अपना फैसला वापस लेंगे? पाकिस्तान पहले से ही कर्ज के तले डूबा हुआ है वहीं इस तरह का फैसाल उसकी मुश्किलों को बढ़ाने का काम कर सकता है।

LIVE TV