पाकिस्तान के मोहरे की तरह काम कर रहे थे डीएसपी, चार्जशीट ने खोलकर रख दिया काला चिट्ठा

जम्मू कश्मीर के निलंबित पुलिस उप अधीक्षक देविंदर सिंह को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की ओर से दाखिल चार्जशीट ने कई खुलासे किये हैं। चार्जशीट ने उनका पूरा काला चिट्ठा खोलकर रख दिया है। यह साफ हो चुका है कि देविंदर सिंह पाकिस्तान के मोहरे की तरह काम कर रहे थे। इसी के साथ पाकिस्तान उन्हीं के जरिए विदेश मंत्रालय में सेंध लगाने की फिराक में था। इसी कड़ी में देविंदर से विदेश मंत्रालय में अपने संपर्क बढ़ाने को भी कहा गया था।

एनआइए की ओर से बनाई गयी 3000 से अधिक पेज की चार्जशीट में देविंदर के पाकिस्तान कनेक्शन की पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देविंदर पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों के संपर्क में था और उन्हें लगातार खुफिया जानकारी उपलब्ध करवाया करता था। उसके मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट से भी कई खुलासे हुए हैं। जिससे यह साफ हुआ है कि देविंदर खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी कर रहा था।

पाक भाई के नाम से सेव था नंबर
मीडिया रिपोर्टस में यह भी जिक्र किया गया है कि पाक उच्चायोग में अपने हैंडलर का मोबाइल नंबर उसने पाक भाई के नाम से सेव कर रखा था। यही हैंडलर उससे सुरक्षाबलों की आवाजाही और वीआईपी दौरों के बारे में सूचना लेता रहता था।

LIVE TV