डगमगाई नवाज की कुर्सी, 13 शहरों ने मांगी सेना की सत्ता

पाकिस्तान की सत्ताइस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक राजनीतिक दल ने 13 शहरों में सेना से सत्ता अपने हाथ लेने की अपील वाले बैनर लहराए। इन बैनरों में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल राहिल शरीफ से सेना को पाकिस्तान की सत्ता अपने हाथ में लेने और तकनीकी रूप से विशेषज्ञ लोगों की सरकार बनाने की अपील की गई है। पाकिस्तानी मीडिया में मंगलवार को आई खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के जिन शहरों में ये बैनर लगाए गए उनमें लाहौर, कराची, पेशावर, क्वेटा, रावलपिंडी, फैसलाबाद, सरगोधा और हैदराबाद शामिल हैं।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार, बैनर लगाने वाली ‘मूव ऑन पाकिस्तान’ पार्टी इससे पहले सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ से अपने संन्यास पर पुनर्विचार करने को लेकर भी प्रचार अभियान चला चुकी है। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ नवंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

कराची के एक व्यस्त चौराहे पर लगाए गए बैनर में लिखा है, “जाने की बातें हुईं पुरानी, खुदा के लिए अब आ जाओ।”

डान ने पार्टी के मुख्य आयोजक अली हाशमी के हवाले से कहा है कि पार्टी चाहती है कि सेना पाकिस्तान की सत्ता अपने हाथ में ले ले और उसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों वाले लोगों को लेकर सरकार बनाए। हाशमी ने कहा, “जनरल राहिल शरीफ को खुद उस फौजी हुकूमत का संचालन करना चाहिए।”

पाकिस्तानी सेना के मुखपत्र ‘इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस’ में तो इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा गया है, हालांकि पाकिस्तान के रक्षा विश्लेषक आमिर राणा के हवाले से कहा गया है कि ताजा घटना से उन अटकलों को बल ही मिला है कि कहीं कुछ तो पक रहा है।

डान के अनुसार, सुरक्षा चौकियों और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद सभी 13 शहरों में लगाए गए ये बैनर पूरी रात लगे रहे। हाशमी ने बताया कि लाहौर और फैसला में मंगलवार की सुबह उनकी पार्टी के बैनर हटा दिए गए। गौरतलब है कि भारत में आतंकी बुरहान वानी की मौत के खिलाफ नवाज शरीफ ने विरोधी रुख अपनाया था। उन्होंने इस मामले में भारत की आलोचना भी की थी। माना जा रहा था कि नवाज अपने इस कदम से सेना को खुश करना चाहते हैं, लेकिन लग रहा है कि शरीफ का दांव उल्टा पड़ गया है।

LIVE TV