पाकिस्तान ने भारत को परमाणु परीक्षण पर दिया खास प्रस्ताव

पाकिस्तानइस्लामाबाद | पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत को परमाणु हथियारों का परीक्षण नहीं करने के लिए द्विपक्षीय करार करने का प्रस्ताव दिया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, “क्षेत्र के साथ वैश्विक संदर्भ में भी शांति एवं स्थिरता के व्यापक हित में पाकिस्तान ने ऐसी संभावना का संकेत दिया है जिसमें दोनों देश द्विपक्षीय व्यवस्था पर विचार कर सकते हैं।”

पाकिस्तान और भारत दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं

विदेश कार्यालय के बयान में कहा गया है, “यदि परीक्षण नहीं करने के द्विपक्षीय करार पर आपसी सहमति बन जाती है तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सीटीबीटी (व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि) का इंतजार किए बगैर यह तत्काल प्रभाव से बाध्यकारी हो जाएगा।”

बयान में कहा गया है कि इस तरह के करार से दक्षिण एशिया में भविष्य में हथियारों की होड़ पर रोक पर भी रजामंदी हो सकती है।

भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं लेकिन दोनों में से किसी ने भी परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

LIVE TV