पाकिस्तान का तालिबान पर कंट्रोल: कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब को बनाया रक्षा मंत्री

अफगानिस्तान में बीते दिनों तालिबान की सरकार बनी लेंकिन इसे कंट्रोल पाकिस्तान ही कर रहा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार में ज्यादातर मंत्रियों के नाम आतंकियों के सूची में शामिल हैं। इन्हीं सूची में से एक नाम मुल्ला मोहम्मद याकूब का हैं जिसे अफगानिस्तान का रक्षा मंत्री बनाया गया हैं। ये तालिबान के पहले संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा हैं मुल्ला उमर जिसे पाकिस्तान के आईएसआई का समर्थन हासिल था। जो IC¬-814 हाईजैकिंग का माकस्टरमाइंड था।

बता दें कि मुल्ला उमर ने 24 दिसंबर 1999 को पाकिस्तानी आतंकवादियों को रिहा करवाने के लिए इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाईजैक करवाया था। जिसमें 176 यात्री थे जिन्हें 7 दिनों तक बंधक बना के रखा गया था । विमान जब कंधार पहुंचा तो तालिबानी आतंकियों ने विमान को चारों तरफ से टैंकों से घेर लिया था तब भारत ने सैन्य कार्यवाही करनी चाही तो मुल्ला उमर ने अनुमति नहीं दी। उसी के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब को तालिबानियों ने अफगानिस्तान का रक्षा मंत्री बनाया।

सिर्फ 30 की उम्र में मुल्ला याकूब ने सशस्त्र अभियान का नेतृत्व किया था। साथ ही पहले जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों पर कब्जा करना शुरू कर दिया और फिर देश के सभी प्रांतों पर कब्जा करने का फैसला लिया । मुल्ला याकूब के करीबी लोगों ने बताया की वह ऑपरेशन के दौरान बहुत कम सोता था और ज्यादातर दवाओं पर ही निर्भर रहता था।

तालिबान के 33 मंत्रियों में 14 आतंकी हैं। कई उपमंत्री और गवर्नर भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद, उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और मौलवी अब्दुल सलाम हनफी इन सभी के नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काली सूची में शामिल हैं। वहीं अमेरिका के इनामी सूची में भी इनके नाम शामिल हैं। विदेश मंत्री मुल्ला अमीर खान मुत्तकी, रक्षामंत्री मुल्ला याकूब और डिप्टी शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई के नाम भी आतंकियों की सूची में शामिल हैं।

(संदीप कुमार)

LIVE TV