पाकिस्तानी पीएम को अफगानिस्तान का ‘तमाचा’, नहीं होगी बात… होगी तो बस…

काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी से टेलीफोन पर बातचीत करने से इनकार कर दिया। अब्बासी ने गनी को काबुल में हुए आतंकी हमले के संबंध में अपनी संवेदना जताने के लिए फोन किया था। टोलो न्यूज के मुताबिक, “अब्बासी ने गनी को ‘अफगानिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के संबंध’ में फोन किया था।”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री

खबर के मुताबिक, गनी ने ‘काबुल में हुए हालिया हमलों के संबंध में सबूत’ को पाकिस्तानी सेना के साथ साझा करने के लिए अपना एक प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद भेजा था। काबुल इस्लामाबाद पर अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों को समर्थन देने का आरोप रहा है।

यह भी पढ़ें :-ईसा मसीह को ना पहचान पाने के कारण किसी धर्म की जानकारी नहीं देगा गूगल!

गौरतलब है कि पूर्व में काबुल, नांगरहार और दक्षिण में हेलमंद तथा कांधार प्रांतों में सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम 102 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके साथ ही अफगानिस्तान सरकार ने काबुल में हुए आतंकवाद हमले सहित अन्य आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया था।

LIVE TV