पाइनापल-खोया की सफेद बर्फी, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

एक स्पेशल मौके पर कुछ मीठा बनाया जाए तो बेहतर रहता है। ऐसे में आज हम आपके लिए पाइनेपल-खोया की सफेद बर्फी लेकर आए है। यह बेहद ही स्वादिष्ट और रेसिपी है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-

पाइनेपल-खोया की सफेद बर्फी, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

सामग्री

  • पाइनापल(गोल स्लाइस में कटा हुआ)- 1 बड़ा साइज का
  • ताजा खोया- 1 कप
  • शगुर जरूरत अनुसार
  • इलायची- पिसी हुई
  • केसर के लच्छे- 2 से 3

कोल्हापुरी चप्पल के ये 10 डिजाइन्स देंगे आपको समर में एक परफेक्ट लुक

बनाने का तरीका

  • एक बर्तन में पाइनेपल डालें और ऊपर से शुगर डालें।
  • कुकर में थोड़ा पानी डालें और पाइनेपल के उस बर्तन को उसमें रख दें।
  • अब 15-20 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। ठंडा होने दें, फिर मिक्सी में महीन पीसकर सूप बनाने की छलनी से छानकर पाइनापल का पल्प तैयार कर लें।
  • अब एक कड़ाही में पाइनापल का तैयार पल्प और शकर डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए गाढ़ा कर लें।
  • दूसरी तरफ एक कड़ाही में मावा सेंक लें, फिर मावे को पाइनापल में मिक्स करके गाढ़ा होने तक सेंकें।
  • ऊपर से पिसी इलायची और केसर के लच्छे डाले और हिलाएं।
  • अब एक थाली में घी का हाथ लगाकर मिश्रण को फैलाएं।
  • मिश्रण ठंडा होने पर मनचाहे आकार में बर्फी काट लें। अब एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखें।
  • तैयार स्वादिष्ट सफेद बर्फी का भगवान को प्रसाद चढ़ाएं।

LIVE TV