पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित इको गार्डन पर आज सुबह से ही प्रदेश भर से इकट्ठा हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। और कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से फैल चुकी है।

भाजपा सरकार में महिलाएं और बच्चियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। जिसका कारण है प्रदेश में महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन घटित होती हत्याएं और गैंगरेप जैसी घटनाएं उत्तर प्रदेश में जंगलराज की गवाही दे रही हैं ।

कुछ घटनाएं जिसमें उन्नाव में बलात्कार की शिकार बेटी को जमानत पर छूटे अपराधियों द्वारा जलाकर मार दिया जाना झांसी में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या फतेहपुर बांदा फैजाबाद कासगंज सहारनपुर जिले में हाल ही में हुई बलात्कार की घटना शामिल है। दिन प्रतिदिन बढ़ती अपराधिक घटनाओं ने प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों के अंदर असुरक्षा की भावना भर दी है।

ग्रामीणों ने आवारा जानवरों को एसडीएम कार्यालय में किया बंद, अधिकारियों के उड़े होश

ईकोगार्डेन पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश भर से हजारों की संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए 5 सूत्री मांगों को लेकर ईको गार्डन से प्रदर्शन कारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए पुलिस की बैरीकेडिंग को तोड़ते हुए ईकोगार्डेन से बाहर जाने लगे जिसपर पुलिस से भी नोकझोंक हुई जिसमे एक महिला के गिरजाने से चोटे भी आई ।

LIVE TV