पहले मन्दिर की गाय और बाद में वृद्ध महिला को तेंदुए ने बनाया अपना निवाला !

रिपोर्ट – सर्वजीत सिंह

श्रावस्ती : तेंदुए के ख़ौफ़ से रूह तक कांप जाती है | लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नही निकलने देते | दिन हो या रात इस गाँव मे हर वक़्त मौत मंडराती है | तेंदुए के ख़ौफ़ से गाँव मे सन्नाटा पसरा रहता है |

मामला श्रावस्ती जनपद के जंगल से सटे गांव घोलिया बालू का है | जँहा तेंदुए का आतंक दिन-प्रतिदिन कम होने का नाम नहीं ले रहा है | वहीं पहली घटना विभूति नाथ मंदिर का है | जँहा पर मन्दिर में पली एक गाय को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया |

वहीं दूसरी घटना ग्रामपंचायत पटखौली के मजरे घोलिया बालू में बीती रात में लगभग रात्रि 11:00 बजे उर्मिला देवी 65 वर्षीय अपने घर मे सो रही थी | वृद्ध महिला को घर मे घुसकर तेंदुऐं ने उर्मिला देवी 65 वर्ष को उठाकर गांव के लगभग 100मीटर बाहर  ले जाकर मौत के घाट उतार दिया |

 

मनचले मजनू की लड़की के परिवार ने की जमकर पिटाई, छात्रा पर करता था अभद्र टिपण्णी !

 

सुबह होते ग्रामीणों ने उर्मिला देवी की लाश को झाड़ी में पड़ी देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल छाया हुआ है | इस घटना से क्षेत्र के अगल-बगल के भी गांवों में तेंदुए से खौफ छाया हुआ है |

मौके पर वन विभाग की टीम और सीओ श्रावस्ती ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

 

LIVE TV