श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी पर जानिए उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें, जिससे वह अब तक करती है अपने चाहने वालो के दिलो पर राज

बॉलीवुड पर जिस तरह से सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का दबदबा रहा है, कुछ उसी तरह से एक समय में श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और मीनाक्षी शेषाद्रि का जलवा हुआ करता था। मीनाक्षी एक समय बाद रुपहले पर्दे की दुनिया को छोड़ गईं, वहीं माधुरी दीक्षित ने लंबे वक्त तक दर्शकों को अपनी लोकप्रिय भूमिकाओं से एंटरटेन किया, उनका कमबैक भी कमाल का रहा, लेकिन श्रीदेवी की बात करें तो उनका टैलेंट गजब का था, श्रीदेवी बोल्ड अवतारों में भी उतनी ही सहज थीं, जितनी कि घरेलू या शर्मीली लड़की की भूमिका में। श्रीदेवी की असमय मौत ने देश और दुनियाभर के उनके फैन्स को गहरा सदमा दिया है, उनकी कमी को कोई नहीं भर सकता।

श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी

श्रीदेवी के लिए हुई पूजा

https://www.instagram.com/p/Bt402JHjLW8/?utm_source=ig_embed

परपंरा के अनुसार कपूर फैमिली ने श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी से पहले एक बर्सी सेरेमनी आयोजित की। चेन्नई में पूजा बोनी कपूर ने ये पूजा की थी और इस दौरान श्रीदेवी की बेटियां जहानवी कपूर और खुशी कपूर, देवर अनिल कपूर सहित पूरी कपूर फैमली मौजूद थी। इस दौरान ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की डायरेक्टर गौरी शिंदे और उनके पति फिल्मकार आर. बाल्की भी पूजा में शामिल हुए। श्रीदेवी की मौत बाथटब में अचानक फिसल कर गिर जाने से हो गई थी और उसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म था कि उनकी हत्या की गई है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में यह बात साबित हो गई कि श्रीदेवी की मौत एक्सिडेंटल थी।

अपने फिल्मी सफर में श्रीदेवी ने पांच दशकों में लगभग 300 फिल्में कीं, जिसमें उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए। श्रीदेवी की खूबसूरती और अदाकारी का करिश्मा ऐसा था, जो दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक स्क्रीन से बांधे रखता था।

कॉमेडी में रहीं बेमिसाल

श्रीदेवी उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं, जिन्होंने यादगार कॉमेडी रोल निभाए। ‘मिस्टर इंडिया’ में चार्ली चैप्लिन का उनका फनी किरदार आपको याद होगा। ‘चालबाज’ में सीधी-सादी और शरारती बहनों अंजू और मंजू की भूमिका में श्रीदेवी ने जान डाल दी थी। ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में भी उनकी टाइमिंग गजब की थी। हालांकि उनकी कंटेंपरेरीज रहीं जूही चावला, माधुरी दीक्षितऔर रानी मुखर्जी ने भी कॉमेडी में हाथ आजमाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी श्रीदेवी की टक्कर में खड़ा नहीं हो सका।

बेमिसाल प्रतिद्वंद्वी थीं श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित

श्रीदेवी ने कई साल रुपहले पर्दे पर राज किया और इसके बाद माधुरी दीक्षित की ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ ने दर्शकों को उनके साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीदेवी और माधुरी दोनों ही अच्छी एक्ट्रेसेस थीं, दोनों डांस के मामले में महारथी थीं। फिल्मी मैगजीन्स में माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी की अक्सर तुलना की जाती थी, जबकि कई फिल्मों में यंग माधुरी ने श्रीदेवी की जगह ले ली थी। श्रीदेवी की मौत के बाद जौहर प्रोडक्शन्स की ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित को लिया गया, जो अप्रैल 2019 में रिलीज हो रही है।

फेवरेट नागिन अवतार

नागिन पर ढेर सारी फिल्में बनीं और इनमें एक्ट्रेसेस ने अपने नागिन अवतार से दर्शकों को लुभाने की कोशिश की, लेकिन श्रीदेवी के खूबसूरत और डरावने नागिन रूप का जादू ऐसा था कि कोई और उसके आगे टिक नहीं पाया। फिल्म ‘नगीना’ में अमरीश पुरी का सपेरे वाला रोल और उनकी टक्कर में खड़ी श्रीदेवी ने पर्दे पर नागिन के किरदार को पूरी तरह से जीवंत कर दिया था और यही करिश्मा फिल्म ‘निगाहें’ में भी बरकरार रहा, जब ऋषि कपूर की जगह सनी देओल और अमरीश पुरी की जगह ले चुके थे अनुपम खेर। श्रीदेवी के गजब के एक्सप्रेशन्स और डांस ने उनके नागिन अवतार को सिनेमा जगत में अमर कर दिया।

इंग्लिश-विंग्लिश के साथ शानदार कमबैक

बॉलीवुड में ऐसे चुनिंदा एक्टर ही होंगे, जिन्हें श्रीदेवी के साथ बेहतरीन कमबैक नसीब हुआ हो। 15 साल बॉलीवुड से दूर रहने के बाद श्रीदेवी ने ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ के जरिए धमाकेदार तरीके से वापसी की। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया और दर्शकों का भी बेशुमार प्यार मिला। इसके बाद श्रीदेवी फैशन शोज, मैगजीन कवर, ईवेंट्स और एड्स हर जगह नजर आने लगीं। इस उम्र में भी श्रीदेवी ने खुद को इतनी अच्छी तरीके से मेंटेन किया था कि दर्शक उन्हें हमेशा देखने के लिए बेताब रहते थे। लेकिन अफसोस दर्शकों की यह बेताबी श्रीदेवी की असमय मौत के साथ खत्म हो गई।

जानिए 13 तरह की नान के बीच क्या है अंतर…

आखिरी प्रोजेक्ट्स

श्रीदेवी अपने कमबैक के बाद काफी ज्यादा पॉपुलर हुईं थीं और इसी पॉपुलैरिटी की बदौलत वह लक्स और तनिष्क जैसे प्रीमियम ब्रांड्स का चेहरा बन गईं। आखिरी बार श्रीदेवी शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आईं थीं और उनका आखिरी एड था चिंग्स का स्नैकी ओट्स, जिसके बाद श्रीदेवी को ‘कूल मॉम’ कहकर बुलाया जाने लगा था।

 

LIVE TV