पहलाज की नई वॉर्निंग, सुपरस्टार्स ने स्क्रीन पर किया स्मोक या ड्रिंक तो…

पहलाज निहलानीमुंबई। अपने विवादित बयानों और फैसलों को लेकर पहलाज निहलानी हमेशा चर्चा में रहते है। जानकारों की मानें तो जब से उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला है,  तब से बॉलीवुड इंडस्ट्री और बोर्ड का टकराव बहुत बढ़ गया है। एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी किंग पहलाज निहलानी अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गए है। पहलाज निहलानी को इस बार सुपरस्टार्स के स्क्रीन पर स्मोक और ड्रिंक करने से परेशानी हो रही है।

ऐसा लगता है जैसे पहलाज को फिल्म इंडस्ट्री से दिक्कतें बहुत है। सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी हमेशा कुछ न कुछ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लेकर विवादित बयान देते ही रहते हैं। इस बार उन्होंने सुपरस्टार्स के स्क्रीन पर स्मोक और ड्रिंक करने को लेकर आपत्ती जताई है। इससे पहले भी वो हैरी मेट सेजल को लेकर चर्चा में बने रहें है।

यह भी पढ़ें : ‘वीआईपी 2’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज, काजोल ने किया ट्वीट

फिल्में लोगों के लिए है उदाहरण

पहलाज का कहना है कि फिल्में लोगों के बीच एक उदाहरण पेश करने के लिए होती है इसलिए जब तक बहुत जरूरी न हो ऐसा कुछ भी ऐसा फिल्मों में न दिखाया जाए। पहलाज ने कहा स्क्रीन के किसी कोने में एक छोटा सा डिसक्लेमर टिकर लगाना ही अब काफी नहीं होगा। उन्होनें कहा कि सुपरस्टार्स को लाखों लोग फॉलो करते हैं और वो समाज के लिए उदाहरण पेश करते हैं। इसलिए जब तक बहुत जरूरी न हो नो ऐसा कुछ न करें नहीं तो समाज में गलत संदेश पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें : मैडम तुसाद म्यूजियम में फैलेगी मधुबाला की खूबसूरती की रोशनी

शराब के सेवन वाली फिल्म को दें ‘A’ सर्टिफिकेट

पहलाज निहलानी ने यह भी कहा कि जिस भी फिल्म में शराब आदि का सेवन दिखाया जाएगा उसे ‘A’ सर्टिफिकेट साथ पास किया जाएगा। ताकि देखने वाले को यह पता चल सके कि यह एक अडल्ट फिल्म है। खबरों के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से निहलानी को पद खाली करने के संकेत दिए जा चुके है लेकिन लगता है जाने से पहले वो ये नया नियम लागू करवा के जाएंगे।

 

LIVE TV