चीन पहनने योग्य रोबोट बाज़ार में उतारेगा

पहनने योग्य रोबोटशंघाई। चीन अगले एक-दो साल में पहनने योग्य रोबोट बाजार में उतारेगा। इससे विकलांग लोगों को चलने में मदद मिल सकेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप फूरियर इंटेलिजेंस द्वारा विकसित फूरियर एक्स1 का इस महीने की शुरुआत में शंघाई में अनावरण किया गया था।

फूरियर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गु जी ने कहा कि फूरियर एक्स1 का वजन 20 किलोग्राम है। यह रीढ़ की हड्डी में चोट या स्ट्रोक से पीड़ित लोगों की चलने में सहायता कर सकता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद मौजूदा विदेशी मॉडलों जैसे इजरायल के रिवॉक और जापान निर्मित साइबबरडाइन से ज्यादा किफायती रोबोट बनाना है।

फूरियर एक्स1 रोबोट की कीमतें इसी तरह के विदेशी मॉडलों की तुलना में एक-तिहाई सस्ता होने की संभावना है, जिसकी कीमत प्रति मॉडल 600000 युआन (87,000 डॉलर) और 10 लाख युआन (1,45000 डॉलर) के बीच है।

गु ने कहा कि कंपनी रोबोट के बैठने, खड़े होने और सीढ़ियों पर चलने आदि क्रियाओं में सुधार एवं परीक्षण का कार्य कर रही है।

LIVE TV