पश्चिम बंगाल में अब फूड पॉलिटिक्स, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू की मां की रसोई, जाने मेन्यू में क्या है ?

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले खूनी संघर्ष, दल-बदल, जुबानी हमलों के बाद अब फूड पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ‘मां की रसोई’ योजना शुरू की। इसके तहत सिर्फ 5 रुपए में गरीबों को दोपहर में भरपेट भोजन दिया जाएगा। मेन्यू में दाल-चावल और सब्जी के साथ एक अंडा शामिल है।

स्कीम का नाम तृणमूल कांग्रेस के नारे मां, माटी और मानुष से लिया गया है। ममता ने कहा कि राज्य सरकार प्रति प्लेट 15 रुपए की सब्सिडी वहन करेगी। उन्होंने कहा कि स्वयं-सहायता समूह हर दिन दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच रसोइयों का संचालन करेंगे। धीरे-धीरे राज्य में हर जगह ऐसे रसोई घर बनाए जाएंगे। तमिलनाडु में भी इसी तरह अम्मा कैंटीन के नाम से तब की CM जयललिता ने एक योजना शुरू की थी।

इससे पहले भाजपा के चुनावी अभियान के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृह मंत्री अमित शाह गरीबों के घर भोजन करते दिख चुके हैं। 5 नवंबर को बांकुड़ा जिले के चतुर्थी गांव में अनुसूचित जाति के करीब 350 लोगों के बीच शाह ने एक दलित परिवार के यहां न केवल दिन का भोजन किया बल्कि परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। बंगाल के दो दिन के अपने दौरे के समय शाह ने उत्तर 24 परगना में एक मटुआ परिवार के साथ भोजन भी किया था।

LIVE TV