पश्चिम बंगाल: कोलकाता में नहीं मिल सकी ओवैसी को रैली की अनुमति, रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर बंगाल में सियासी पारा अपने चरम पर है। सभी राजनीतिक दल चुनावी चैयारियों में दिन रात लगे हुए हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज यानी गुरुवार को कोलकाता में चुनावी रैली करने वाले थे। लेकिन कोलकाता पुलिस द्वारा उन्हें रैली करने की अनुमति नहीं मिल सकी जिस से वह ममता के गढ़ में नहीं दहाड़ सके। इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी के नेता जमीरुल हसन ने कहा कि अब उनका ह कार्यक्रम रद्द किया जा चुका है।

ओवैसी की पार्टी से जुड़े नेता जमीरुल हसन ने कहा कि रैली के लिए कोलकाता पुलिस से करीब 10 दिनों पहले अनुमति के लिए आवेदन किया गया था। वहीं बीते दिन यानी बुधवार को पुलिस की ओर से जानकारी दी गई की दाखिल आवेदन को खारिज कर दिया गया है। इसी बीच सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने ओवैसी की पार्टी पर मुस्लिमों के वोट बांटने का आरोप लगाया है।

हसन ने बीते दिन कहा कि, “हमने 10 दिन पहले अनुमति के लिए आवेदन किया था। लेकिन आज हमें पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि वे हमें रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं देंगे। हम सत्तारूढ़ तृणमूल की ऐसी रणनीति के कारण पीछे नहीं हट सकते। हम चर्चा करेंगे और जल्द ही एक नई तारीख की घोषणा करेंगे।”

LIVE TV