CM रह चुके भाजपा के ये बड़े नेता नहीं लड़ सकेंगे विधानसभा चुनाव

मनोहर पर्रिकरपणजी । रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विजय तेंदुलकर ने सोमवार को यह बात कही। तेंदुलकर ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह वर्ष 2017 में होने वाले गोवा विधानसभा के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।

मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर के राज्य की राजनीति में वापसी की संभावना से जुड़ी राष्ट्रीय मीडिया में आई खबरों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “नहीं, वह नहीं लौटेंगे।”

मीडिया की खबरों में कहा गया है कि राज्य चुनाव को देखते हुए भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व गुजरात की तर्ज पर राज्य के नेतृत्व में बदलाव करने को इच्छुक है। गुजरात में विजय रूपाणी ने रविवार को आनंदीबेन पटेल की जगह मुख्यमंत्री पद संभाला है।

तेंदुलकर ने यह भी कहा कि चुनाव से पहले होने वाले प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर अकेले पार्टी के सबसे प्रमुख चेहरा नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पारसेकर का, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक का और पर्रिकर का चेहरा रहेगा। उनका यह बयान एक माह पहले पर्रिकर के बयान के बाद आया है जब रक्षा मंत्री ने चुनाव प्रचार के नेतृत्व को लेकर पारसेकर को अधिक तवज्जो नहीं दी थी।

तेंदुलकर ने यह भी कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय गोवा दौरे पर 19 अगस्त को पहुंच रहे हैं। उसी दौरान वह चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

उन्होंने कहा कि शाह 20 अगस्त को लगभग दस हजार मतदान केंद्र कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह विधायकों एवं मंत्रियों से भी मिलेंगे। इसके अलावा वह पार्टी के पदाधिकारियों से अलग बैठक करेंगे। उनका बहुत व्यस्त कार्यक्रम है। 20 अगस्त से चुनावी बिगुल बज जाएगा।

LIVE TV