पर्यावरण पहुँच रहा ख़त्म होने की कगार पर, जल्द मिट जाएंगी ये 10 जगहें ! देखें ऐसा क्यों …  

पूरी दुनिया में पिछले 5 वर्षों में प्रदूषण 8 फीसदी बढ़ा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के तीन हजार शहर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. मध्य-पूर्व एशिया के शहरों में जहां तेजी से विकास हो रहा है, वहां प्रदूषण की मात्रा 10 गुना ज्यादा है.

प्रदूषण की वजह से हो रहे क्लाइमेट चेंज का असर दुनिया की कुछ बेहद खूबसूरत जगहों पर पड़ रही है. ऐसी आशंकाएं हैं कि अगले 100 सालों में दुनिया से 10 जगहों का नामोनिशान मिट जाएगा. बेहतर होगा कि इन्हें आप घूमकर देख लें या फिर प्रदूषण कम करें.

 

आइए जानते हैं ये 10 जगहें कौन सी हैं

सेशेल्सः खूबसूरत पर्यटन स्थल जो हिंद महासागर में मैडागास्कर के तट के पास है. यहां के तट अब कट रहे हैं.

माउंट किलिमंजारोः तंजानिया का माउंट किलिमंजारो के बर्फ पिघल रही है. 1912 से अब तक 85% बर्फ पिघल चुकी है.

मिराडोर बेसिन-तिकाल नेशनल पार्कः ग्वाटेमाला का मिराडोर बेसिन और तिकाल नेशनल पार्क लूटपाट और जंगल जलाने से बर्बाद हो रहा है. यहां माया सभ्यता के अवशेष हैं.

सुंदरबनः गंगा की डेल्टा पर मौजूद सुंदरबन प्रदूषण और जंगल के कटाव से खत्म हो रहा है. यहां समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है.

पैटागोनिया ग्लेशियर्सः अर्जेंटीना के ये ग्लेशियर्स कम बारिश और तेजी से बढ़ते तापमान की वजह से पिघल रहा है.

जारा-डे-ला-सियेराः स्पेन के अंडालुसिया पहाड़ पर स्थित इस जगह से जंगल, वन्यजीव और हरियाली बढ़ते तापमान और कम बारिश से खत्म हो रहे हैं.

ग्लेशियर नेशनल पार्कः मोंटाना में कभी 150 ग्लेशियर थे जो अब घटकर 25 बचे हैं. अगले 15 सालों में यहां एक भी नहीं बचेगा.

माचू-पीचूः पेरू स्थित यह विश्व धरोहर लगातार हो रहे भूस्खलन से यह खत्म हो रहा है.

वेनिसः इटली का यह खूबसूरत शहर पिछले कुछ सालों से बाढ़ का शिकार हो रहा है.

मृत सागरः जॉर्डन और इजरायल की सीमा पर स्थित मृत सागर (डेड सी) 40 सालों में 80 फीट घट गया है. लोग जिस तरह से जॉर्डन नदी के पानी का उपयोग कर रहे हैं, मृत सागर 50 सालों में खत्म हो जाएगा.

 

वरिष्ठ एक्टर दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर का हुआ निधन ! ‘खिलाड़ी’, ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में कर चुके थे काम…

 

20 सालों में पूरी दुनिया से 1500 करोड़ पेड़ काटे गए

पिछले 20 साल में इंसानों ने धरती से 1500 करोड़ पेड़ों को काट डाला. नतीजा ये कि क्लाइमेट चेंज करने वाले CO2 गैस का उत्सर्जन बढ़ा. पूरी दुनिया में तापमान बढ़ रहा है.

नेचर मैगजीन के मुताबिक विभिन्न उपग्रहों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पृथ्वी पर करीब 3 से 4 लाख करोड़ पेड़ हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पेड़ 64,800 करोड़ पेड़ रूस में है.

कनाडा में 31,800 करोड़, अमेरिका में 22,200 करोड़ और चीन में 17,800 करोड़ पेड़ हैं. पेड़ों का सबसे ज्यादा घनत्व फिनलैंड में 72 हजार पेड़ प्रति वर्ग किमी है.

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 30 सालों में 23,716 औद्योगिक प्रोजेक्ट के लिए 15 हजार वर्ग किमी के जंगल काट दिए गए. देश में करीब 250 वर्ग किमी के जंगल हर साल ढांचागत विकास के भेंट चढ़ जाते हैं.

 

7.87 करोड़ कारों का वजन बढ़ा पूरी धरती पर, साथ ही वायु प्रदूषण भी

पूरी दुनिया में 1999 से 2019 तक करीब 7.87 करोड़ कारें सड़कों पर उतरीं. अकेले अमेरिका में 75% कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन गाड़ियों की वजह से होता है.

हालांकि, अब गाड़ियों में किए गए तकनीकी बदलावों के कारण प्रदूषण कम हो रहा है. डीजल गाड़ियों से निकलने वाले धुएं की वजह से दुनिया में करीब 3.85 लाख लोगों की मौत हो रही है.

गाड़ियों का सबसे बड़ा बाजार- चीन, भारत, यूरोपीय देश और अमेरिका हैं. डीजल के धुएं से मरने वालों में 70% सिर्फ इन्हीं चारों देशों में हैं.

 

पृथ्वी पर करीब 188 करोड़ घर हैं, 2041 तक चाहिए 43 करोड़ और मकान

पृथ्वी पर अभी करीब 188 करोड़ घर हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार अगले 22 साल में पूरी दुनिया को बढ़ती हुई आबादी के मुताबिक 43 करोड़ और मकानों की जरूरत होगी.

इन मकानों को बनाने के लिए जंगल कटेंगे. मकानों के आसपास ढांचागत विकास होगा. ऐसे में पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. शहरों की हवाओं में धूल के कण बढ़ेंगे. इनसे प्रदूषण में कमी लाने की मुहिम पर असर पड़ेगा.

 

LIVE TV