
पूरे भारत में कोरोना वायरस का बढ़ता कहर लोगों को सोच में जाल रहा है कि आखिर ये लॉकडाउन कब तक चलेगा? इन मुश्किलों को देखते हुए कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की थी जिसमें सबसे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने साथ दिया था. उनके इस काम को सभी ने सराहा था. उन्होंने 25 करोड़ का दान करके पूरे भारत को आगे आने के लिए प्रोतसाहित किया था.

खुद पीएम मोदी भी उनकी सराहना कर चुके हैं। अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता है जिसके चलते उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है। ऐसे लोगों को जवाब देते हुए अभिनेता परेश रावल ने आइना दिखाया है।
https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1244113877744287744
https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1244114965855793152
परेश रावल ने ट्वीट किया, ‘किसी स्वार्थ के लिए नहीं, न ही किसी राजनीतिक करियर की इच्छा के लिए, न ही राजदूत या सरकार के एहसान के लिए। ये एक सज्जन नागरिक है जो ईमानदारी से अपने करों का भुगतान करता है और जोशीले ढंग से दान करता है। फिर भी कुछ निम्न लोग अक्षय कुमार को कनाडाई नागरिक कहते हैं !’ इसके साथ ही एक और ट्वीट में परेश रावल ने लिखा, ‘खिलाड़ी जो सीधे दिल से खेलता है…आपको जानकर और आपके साथ काम करके गर्व महसूस होता है अक्षय कुमार।’
अक्षय के अलावा सलमान खान भी मदद के लिए आगे आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अपनी संस्था बीइंग फाउंडेशन के जरिए दिहाड़ी मजदूरों की
सहायता कर रहे हैं। सलमान उन 25 हजार मजदूरों की मदद कर रहे हैं, जिन्हें इस समय पैसों की सख्त जरूरत है।
https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1244849606334111750
परेश रावल ने सलमान खान के भी कदम की तारीफ की है। परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा, “शेर दिलवाले सलमान खान को सलाम है।