परेशान किसानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पशुओं को किया बन्द

REPORT-ABHISHEK YADAV

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में सरकार के द्वारा गौ आश्रय केंद्र बनाए जाने के बाद भी कई जगहों पर खुले में घूम रहे आवारा पशु किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन किसान इन आवारा पशुओं के खिलाफ कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं है और भीषण ठंड में खेत में पशुओं से अपनी फसलें बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।

किसानों का कहना है कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस और कुछ भी ध्यान नहीं दिया जिसके बाद आक्रोशित होकर वह अब खेतो में घूम रहे इन आवारा पशुओं को पकड़कर सरकारी भवनों में बंद कर रहे हैं और प्रशासन से इन आवारा पशुओं को गौ आश्रय केंद्रों में बंद करने की गुहार लगा रहे हैं।

मामला राजधानी के सरोजिनीनगर तहसील स्थित बुद्धू खेड़ा गांव का है। जहां पर दर्जनों की संख्या में घूम रहे आवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया जिसको लेकर के किसानों ने कई बार जिम्मेदार आला अधिकारियों से उन्हें गौ आश्रय केंद्र में रखने की गुहार लगाई बावजूद अधिकारियों ने किसानों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।

सुमेरपुर बस स्टैंड पर साफ-सफाई का अभाव, खुलेआम स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने झुंड के झुंड घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंद कर दिया और तहसील प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया कि अगर इन पशुओं को गौ आश्रय केंद्र नहीं भेजा गया तो वह एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और इन पशुओं को ले जाकर के डीएम कार्यालय में बंद करेंगे।

LIVE TV