परेशानी : कोरोना के बीच ब्रिटेन में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, लोगों में बढ़ी चिंता

एक ओर जहां ब्रिटेन कोरोना जैसी महामारी से निपटने में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर उसके सिर पर एक और बड़ी मुसीबत आ टपकी है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट कयामत मचा रहा है। इसी बीच यहां मंकीपॉक्स होने का दावा किया गया है। जिसके बाद यहां रह रहे लोगों की चिंता बढ़ती हुआ नजर आ रही है।

आपको यह भी बता दें कि ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के होने की पुष्टी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा चुकी है। हालांकि विभाग ने यह बताने से इंकार कर दिया कि यह कब और कैसे आया? लेकिन स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि इस संक्रमण से जूझ रहे एक शख्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह भी बताया कि अगर इस पर काबू पाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया तो यह बेहद घातक साबित हो सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बिमारी से संक्रमित व्यक्ति विदेश से इसे ब्रिटेन लाया है। जिसके बाद अब उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

LIVE TV