माता-पिता वोट करेंगे तो बच्चे होंगे अच्छे नंबरों से पास

परीक्षा में पांच अंक अतिरिक्तदेहरादून। चुनाव में जिन बच्चों के माता-पिता वोट करेंगे, उन्हें परीक्षा में पांच अंक अतिरिक्त मिलेंगे। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हरिद्वार बाईपास रोड स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने यह योजना शुरू की है। इसे छात्र-छात्रओं के जरिये घर-घर पहुंचाया जा रहा है।

परीक्षा में पांच अंक अतिरिक्त, माता पिता को करना होगा वोट

परीक्षा में पांच अंक अतिरिक्त, मतदाताओं को जागरूक करने की पहल

चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम जागरूकता अभियान चलाए जा रह हैं।

जिसमें नुक्कड़ नाटक से लेकर प्रचार अभियान तक शामिल हैं, लेकिन इन सबसे हटकर सोशल बलूनी स्कूल ने नई पहल की है।

स्कूल के एमडी विपिन बलूनी के मुताबिक स्कूल में पढ़ रहे जिन-जिन बच्चों के माता-पिता वोट देंगे उन्हें अतिरिक्त पांच अंक मिलेंगे।

मां के वोट देने पर ढाई और पिता के वोट करने पर ढाई अंक मिलेंगे।दोनों को ही स्याही का निशान लगी ऊंगली दिखाते हुए फोटो व्हाट्सएप करनी होगी।

स्कूल की ओर से इसकी सूचना छात्र-छात्रओं की डायरी में लिखकर दी जा रही है।

LIVE TV