परीक्षा देने गए बी-फार्मा के छात्रों ने सीनियर छात्रों पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बी फार्मा की परीक्षा देंने गये छात्रों नें विधालय प्रशासन के इशारे पर सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट करने और परीक्षा में ना बैठने देनें का आरोप लगाया है। मामले के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस को छात्रों ने तहरीर दी।

पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की।कालेज में बीफार्मा की परीक्षा देंने गये छात्र अक्षय दीक्षित नें बताया कि दोपहर 11 बजे से उसकी परीक्षा थी। उसके साथ 30 छात्र और भी थे। लेकिन निसाई स्थित डॉ० ओमप्रकाश गुप्ता कालेज में पंहुचने पर विधालय का गेट नही खोला गया।

छात्र अक्षय दीक्षित नें पुलिस को दी गयी ततहरीर में आरोप जड़ा है कि उसके साथ विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० आलोक सिंह के इशारे पर बीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों नें जमकर गाली-गलौज और मारपीट कर दी। इसके साथ ही पपरीक्षा में भी नही बैठने दिया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उद्धव ठाकरे को दी बधाई, बोले विपक्ष में रहकर…

पुलिस को दी गयी तहरीर में विधा प्रकाश मिश्रा, आदित्य राठौर, विकास सक्सेना, संयोग राजपूत, भूपेन्द्र सिंह, मोहित यादव अर्पित दुबे व रिषभ श्रीवास्तव के हस्ताक्षर है। मामले की जानकारी होनें पर पुलिस नें मौके पर जाँच पड़ताल की । कालेज के डायरेक्टर डॉ० आलोक सिंह से बात करने करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया।

LIVE TV