परिषदीय स्कूलों में अभी तक नहीं बंटे स्वेटर, ठंड में बिना स्वेटर स्कूल आने पर मजबूर नौनिहाल  

रिपोर्ट:- सतीश कुमार कश्यप/ Barabanki

बाराबंकी जिले में भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह और शाम को कोहरे और तेज हवा के चलते लोगों को शीत लहर का एहसास हो रहा है. इसके बाद भी परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों तक स्वेटर अभी तक नहीं पहुँच पाये हैं. इन मासूमो बच्चों को पूछने वाला कोई नही है।

बिना स्वेटर स्कूल आने पर मजबूर नौनिहाल

जिले के प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन ,बेगमगंज सहित गोदहा,देवकलिया,सदरुद्दीनपुर का रियलिटी टेस्ट किया बीएसए वीपी सिंह के अनुसार अगर जिले के परिषदीय विद्यालयों की बात की जाए तो महज 20 प्रतिशत ही स्वेटर बांटे गये है़ वहीं जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार पर ठीकरा फोड़ कर अपना पल्ला झाड़ रहे है़।

गाजियाबाद में चला बिजली विभाग का डंडा, काटे गए 12 हजार लोगों के कनेक्शन

वीओ-जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी वी पी सिंह ने स्वेटर सप्लाई करने वाले ठेकेदार पर समय से स्वेटर सप्लाई नही करने का आरोप लगाते हुवे बताया की जेम पोर्टर से जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों मे पढ़ने वाले 3 लाख 42 बच्चों के लिये स्वेटर का आर्डेर किया गया था और शासन द्वारा निर्धरित समय में सभी विद्यालयों में सप्लाई होनी थी.

मगर ठेकेदार ने निर्धरित समय में महज 71 हजार स्वेटर की ही अभी तक सप्लाई की है़। इस संबंध में जिलाधिकारी आदर्श सिंह द्वारा स्वेटर सप्लाई करने वाले ठेकेदार कों नोटिस इश्यू कर जल्द से जल्द बाकी के स्वेटर की सप्लाई करने का आदेश दिया है़ अन्यथा ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

LIVE TV