गाजियाबाद में चला बिजली विभाग का डंडा, काटे गए 12 हजार लोगों के कनेक्शन

REPORT:- जावेद चौधरी/गाजियाबाद

विद्युत विभाग ने 12 हजार ऐसे लोगो के बिजली कनेक्शन काटे है जिन पर बकाया चल रहा था। साथ ही एक ऐसे लोगो को सलाह भी विद्युत अधिकारियों ने बकाएदार उपभोक्ता शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत निगम की आसान किस्त योजना के तहत 31 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।

गाजियाबाद में विद्युत निगम का लाखों रुपए बिजली बिलों का बकाया होने के चलते लगभग 12 हजार बकाएदारों उपभोक्ता के खिलाफ 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर बिजली के कनेक्शन काटे गए है।

बिजली विभाग का डंडा

जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 64,569 घरेलू उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का 2अरब 75 करोड़ रुपए से अधिक बिजली बिलों को बकाया हैं।

प्रदेश भर में 10 हजार से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ  विद्युत निगम की ओर से 28 नवंबर से विशेष डिस्कनेक्शन एवं बकाया वसूली अभियान शुरू किया गया। 12 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा।

विद्युत निगम के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा संविदाकर्मी व विजिलेंस पुलिस बल के साथ जिले के सभी उपखंडों में टीम बनाकर अभियान चलाया गया है। पहले दो दिनों में जहां 37 करोड़ रुपए से अधिक के बकाएदारों में 10 हजार 210 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए।

जोधपुर में राष्ट्रपति का दो दिवसीय दौरा, संसद भवन की तर्ज पर बने हाईकोर्ट का करेंगे उद्घाटन

वहीं आसान किस्त योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 1207 बकाएदारों ने 1.16 करोड़ 90 हजार रुपए जमा कराए है। मौके पर ही 9862 बकाएदार उपभोक्ताओं से विद्युत निगम टीम ने 6 करोड़ रुपए से अधिक पैसा वसूल किया गया है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि जिले में लगातार चलाए गए अभियान के तहत 12 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया होने पर काटे गए। आगामी 12 दिसंबर तक यह विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इसकी प्रतिदिन कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित की गई है। 64569 उपभोक्ताओं पर 2 अरब 75 करोड़ से अधिक बकाया हैं। 1207 उपभोक्ताओं ने आसान किस्त में 1 करोड़ से अधिक का पैसा जमा कराया गया।

LIVE TV