परिवार ने शहीद की पत्नी पर बनाया ऐसा दबाव, जिसके सामने सेना और सरकार दोनों मजबूर….

14 फ़रवरी को पुलवामा में भारतीय सेना के जवानों पर हुए हमले में शहीद हुए कर्नाटक के एच. गुरु. की पत्नी कलावती के सामने एक नई मुसीबत आ गयी है।

दरअसल कलावती के ससुराल वाले अब उनके ऊपर अपने ही देवर से शादी करने का दबाव बना रहे हैं। बता दें कि पुलवामा हमले में कुल 40 जवान शहीद हुए थे जिसमें एच. गुरु भी शामिल थे।

पुलवामा शहीद

कलावती को अपने पति को खोए हुए महज 14 दिन का समय ही बीता है और अब उनके ससुराल वाले उनपर देवर से शादी करने का दबाव बना रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ शहीद की पत्नी कलावती महज 25 साल की है और उनके ससुराल वाले एच. गुरु की शहादत का मुआवज़ा लेना चाहते हैं और यही वजह है कि वो लोग कलावती की शादी उसी के देवर से करवाना चाहते हैं जिससे जो भी मुआवज़ा मिले उसमें घरवाले अपना हक़ जाता सकें।

ससुराल की तरफ से लगातार बनाए जा रहे दबाव से आहत होकर कलावती ने मांड्या पुलिस से इस मामले में मदद मांगी है।

बता दें कि शहीद की पत्नी को दिवंगत अभिनेता व नेता एमएच अंबरीश की पत्नी सुमनलता आधा एकड़ जमीन देने का वादा किया है। शायद यही वजह है कि कलावती के ससुराल वाले उनपर लगातार दबाव बनाते जा रहे हैं।

खैर मामले में पुलिस ने कलावती के ससुराल वालों को आगाह किया है और इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने को भी कहा है।

अभिनंदन ने फाइटर जेट की ताकत से नहीं इस किस्से को याद कर उड़ा दिया ताकतवर F-16

फिलहाल जिस तरह से कलावती ने पुलिस से मदद मांगी है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कलावती को अपने देवर से शादी करना मंज़ूर नहीं है।

अब यह पूरा फैसला पुलिस और कलावती के हाथ में है। बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कलावती को सरकारी नौकरी देने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

कुमारस्वामी के बेटे निखिल ने परिवहन मंत्री डीसी तमन्ना से कलावती को जल्द से जल्द सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने को कहा है।

LIVE TV