परिवार की तीन पुश्तें एक ही झटके ख़त्म , 9 लोगो की मौत की ये कहानी चौंका देगी

महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के नौ लोग घर के अंदर मृत अवस्था में पाए गए. शुरुवाती जांच में पुलिस इसको जहर पीकर सुसाइड मान रही है. मृतकों की बात करें तो मृतकों में 72 साल की दादी से लेकर 15 साल का पोता शामिल है. इस तरह से परिवार की तीन पुश्तें एक साथ खत्म हो गईं. जाँच में दौरान यह बात सामने आयी है कि फ़िलहाल परिवार कर्जे में डूबा हुआ था.

मुंबई से साढ़े तीन सौ किलोमीटर की दूरी पर सांगली जिले के म्हैसल गांव में सनसनी उस समय फैल गई जब एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत की खबर सामने आयी .जानकारी से अनुसार परिवार दो घरों में रहता था. पहले घर में 6 शव मिले, तो दूसरे घर में तीन शव मिले . पुलिस द्वारा जब शवों

को घरों से बाहर निकाला जा रहा था तो आस-पास के लोगो के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे
पड़ोसियों के अनुसार यह परिवार काफी खुशहाल परिवार था. ऐसा क्या हो गया जो इन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया. आत्महत्या करने वाले लोगों के नाम पोपट यल्लाप्पा वनमोरे (उम्र- 52 साल), संगीता पोपट वनमोरे ( उम्र – 48 साल), अर्चना पोपट वनमोरे (उम्र-30 साल), शुभम पोपट वनमोरे (उम्र – 28 साल), माणिक यल्लाप्पा वनमोरे (उम्र 49 साल), रेखा माणिक वनमोरे (उम्र – 45 साल), आदित्य माणिक वनमोरे (उम्र – 15 साल), अनिता माणिक वनमोरे (उम्र – 28 साल) और अक्काताई वनमोरे (उम्र- 72 साल) हैं.

पुलिस ने बताया कि पोपट वनमोरे शिक्षक थे और मणिक वनमोर वैटनरी डॉक्टर. पोपट वनमोरे की बेटी बैंक में काम कार्यरत थी. पुलिस को एक घर में मणिक वनमोरे, उनकी पत्नी, मां, बेटी, बेटा और भतीजा का शव मिला. जबकि, दूसरे घर में पोपट वनमोरे, उनकी पत्नी, और बेटी का शव मिला है.

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब स्थानीय लड़की माणिक वनमोरे के घर पूछने पहुंची कि वो आज दूध लेने क्यों नहीं आए? जैसे ही उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला है, तो वो अंदर चली गई. लेकिन अंदर के नज़ारे को देख कर वो दंग रह गयी और अंदर पड़े शवों देखकर वह चीखने लगी

चीख सुनकर गांव वाले दूसरे भाई पोपट वनमोरे के घर ये बताने के लिए पहुंचे कि उनके परिवार के वहाँ शव पड़े हुए है . लेकिन वहां पहुंचकर भी जो नज़ारा दिखा वो हैरान करने वाला था . स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना को लेकर सांगली पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है , हर पहलु को देखा जा रहा है . फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LIVE TV