60 साल बाद मिला खोया हुआ परमाणु बम, काम पूरा करता तो खत्म हो जाती दुनिया

परमाणु बमकनाडा। कनाडा के गोताखोरों के हाथ 60 साल पुराना परमाणु बम लगा है। बताया जा रहा है कि इसे अमेरिकी बमवर्षकों ने 1950 में छोड़ा था। सीन स्मिरिचिंस्‍की नाम के गोताखोर के हाथ ये बम लगा। कनाडा के तटीय सुरक्षा बल इस इलाके के आसपास पानी की जांच करेंगे। यह बम गायब हो गया था। इसे पहले ही निष्क्रिय कर दिया गया था। इस बम के मिलने के बाद इलाके में लोगों के बीच अफरातफरी मच गई।

 परमाणु बम स्मिरिचिंस्‍की ने कहा, ”मैं डाइव लगाकर ऊपर आया। अपने क्रू को बताना शुरू किया, ‘हे भगवान, मुझे यूएफओ मिला है। मुझे ऐसी चीज मिली जो मैंने कभी नहीं देखी थी’।” जब उसे दोस्‍तों ने बताया कि 1950 में एक बी-36 बॉम्‍बर इसी जगह पर मार्क IV परमाणु हथियार के साथ क्रैश हुआ था, तो उसने इंटरनेट पर बम की तस्‍वीरें खोजनी शुरू कीं। स्मिरिचिंस्‍की ने बताया, ”यह कुछ ऐसा ही था जैसा मैंने इंटरनेट पर पाया। जो विमान बम लेकर जा रहा है, वह उस इलाके से 50 मील दक्षिण में क्रैश हुआ था, जहां मैंने उस चीज को देखा।” 13 फरवरी, 1950 को एक कॉनवेयर बी-36बी विमान अलास्‍का से टेक्‍सास जा रहा था, जब य‍ह अनहोनी हो गई।

गायब हुआ मार्क IV बम 1945 में नागासाकी पर गिराए गए ‘फैट मैन’ का ही परिवर्तित रूप है। करीब 8,000 फीट की ऊंचाई पर, 17 क्रू मेंबर्स ने विमान से पैराशूट के जरिए कूदने से पहले, एक डमी परमाणु बम छोड़ा था।

LIVE TV