परमाणु की बात करने वाला पाक गोलियां भी नहीं चला पा रहा, भारतीय सेना ने दिखाई औकात
कश्मीर। पाकिस्तान लगातार पिछले 11 दिनों से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारतीय सेना के जवानों ने भी पाक के खिलाफ सख्त रुख अपना रखा है। बीएसएफ ने पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देते हुए 11 दिनों में 5,000 मॉर्टार दागे हैं जबकि 35,000 से ज्यादा गोलियां चलाई हैं। बताया जा रहा है कि पाक सेना भारतीय सेना के आक्रामक कदम को देखकर घबरा गई है। आए दिन परमाणु की धमकी देने वाला पाक आजकल ठीक से गोलियां भी नहीं चला पा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को पाक को माकूल जवाब देने के लिए खुली छूट दे रखी है।
बीएसएफ ने पाकिस्तानी फायरिंग के जवाब में 3000 लॉन्ग रेंज के मॉर्टार, 2000 शॉर्ट रेंज मॉर्टार दागे हैं। लॉन्ग रेंज मॉर्टार की रेंज 5 से 6 किलोमीटर जबकि शॉर्ट रेंज की करीब 900 मीटर तक होती है। इसके अलावा बीएसएफ ने एमएमजी, एलएमजी और राइफल जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर 35,000 से अधिक गोलियां दागी हैं।
बीएसएफ के मुताबिक अधिकतर क्रॉस-बॉर्डर फायरिंग जम्मू के सेक्टरों में हो रही हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स खासकर रातों को फायरिंग कर रहे हैं। आतंकी घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान की तरफ से कवर फायरिंग की जा रही है। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में अबतक कम से कम 15 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है।