पबजी के आदी बेटे ने मां की गोली मारकर की हत्या, 2 दिन और 3 रात शव के साथ रहकर छिपाया राज

पबजी गेम के आदी एक नाबालिग बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी। मां साधना सिंह की हत्या के बाद बेटा उसी के शव के साथ दो दिन और तीन रात तक रहा। इस बीच छोटी बहन को भी धमकी दी कि अगर उसने पुलिस या किसी और को बताया तो उसे भी मार देगा। इसके बाद जब मंगलवार को बदबू फैलने लगी तो कहानी गढ़ते हुए पिता को सूचना दी। इस मामले में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर आई पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो सारी बाते सामने आई। महिला का पति सेना में सुबेदार मेजर (जेसीओ) के पद पर आसनसोल में तैनात है।

मूलतः वाराणसी के रहने वाले नवीन सिंह सेना में सूबेदार मेजर (जेसीओ) के पद पर तैनात हैं। वह वर्तमान में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हैं। उनका परिवार पीजीआई के पंचमखेड़ा में जमुनापुरम कालोनी में निवास करता है। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के अनुसार नवीन के परिवार में उनकी पत्नी साधना सिंह, 16 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है। वह तीनों पीजीआई में अपने मकान में रहते हैं। शनिवार को जब साधना सो रही थी तभी बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से उसे गोली मार दी। इसके बाद वह छोटी बहन को धमकाते हुए पुनः सोने चला गया। सुबह उसने फिर बहन को धमकाया कि यदि उसने किसी को भी बताया तो उसे जान से मार देगा।

LIVE TV