बड़ी स्‍टार कास्‍ट के बावजूद संजय की पद्मावती में नजर आएगी ये हीरोइन

पद्मावती में न्यू एंट्रीमुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ रिलीज होने से पहले सुर्खियों में बनी हुई है। कभी विवादों की वजह से तो कभी कहानी में फेर-बदल की वजह से यह फिल्‍म सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्‍म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, बड़ी स्‍टार कास्‍ट होने के बावजूद फिल्‍म पद्मावती में न्यू एंट्री हुई है। इसमें एक मशहूर चेहरा नजर आने वाला है।

फिल्‍म में दीपिका पादुकोण,शाहिद कपूर और रणवीर सिंह जैसे बड़े स्‍टार्स के बाद इसमें एक और बड़ा नाम जुड़ने वाला है। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन जैसा बड़ा नाम फिल्मी का हिस्‍सा बनने वाला है। फिल्‍म में ऐश्‍वर्या कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं।

ऐश्‍वर्या इससे पहले संजय लीला भंसाली की कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी है। ऐश्वर्या ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’ और ‘गुजारिश’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।  भंसाली की पसंदीदा अभिनत्रियों में से एक ऐश्वर्या का भी है।

गौरतलब है कि, उन्‍होंने संजय लीला भंसाली के साथ लम्बे अर्से से काम नहीं किया। अभी तक फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के किरदार के बारे ज्‍यादा जानकारी हांसिल नहीं हुई है।

LIVE TV