पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद यूपी में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रियंका ने किया ट्वीट

यूपी के बलिया में बीती रात(24 अगस्त) को पत्रकार रतन सिंह की हत्या होने के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं। इसी के साथ यूपी में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर जिम्मेदार सरकार से सवाल कर रहे हैं। इन सवालों के बीच कांग्रेस महासचिव ने बीते कुछ दिनों में पत्रकारों से साथ हुई वारदात को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पत्रकारों के साथ हुई वारदातों का जिक्र किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 19 जून को शुभममणि त्रिपाठी की हत्या हुआ। 20 जुलाई को विक्रम जोशी की हत्या और 24 अगस्त को रतन सिंह की हत्या। पिछले 3 माह में 3 पत्रकारों की हत्या हुई है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि 11 पत्रकारों पर खबर लिखने पर एफआईआर दर्ज की गयी है। यूपी सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता को लेकर यह रवैया बेहद निंदनीय है।

LIVE TV