केप टाउन को पति विराट के लिए खूबसूरत बना रहीं अनुष्का

केप टाउनमुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए केप टाउन को और भी खूबसूरत बना रही हैं। विराट ने अनुष्का के साथ एक सेल्फी ट्विटर पर साझा की।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले पुजारा ने दिया टीम इंडिया को ‘गुरुमंत्र’, कहा- बस करना होगा ऐसा

IPL 2018 : इस टीम को गेंदबाजी के गुड़ सिखाएंगे आशीष नेहरा, बने कोच

इस सेल्फी में दोनों को समुद्र के पास खड़े देखा जा रहा है। इस फोटो के साथ एक संदेश में विराट ने लिखा, “केप टाउन बहुत खूबसूरत जगह है और मेरी खास के साथ और भी सुंदर हो गया है।’

मैच से पहले दबाव कम करने मिताली पढ़ती हैं किताब

‘कंगारुओं’ को ICC ने दिया तगड़ा झटका, मेलबर्न ग्राउंड को बताया सबसे खराब

पिछले माह इटली में एक निजी समारोह में विराट और अनुष्का ने शादी की थी। इसके बाद दोनों ने दिल्ली और मुंबई में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए पार्टी दी।

LIVE TV