मैच से पहले दबाव कम करने मिताली पढ़ती हैं किताब

मितालीमुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है कि वह मैच के दबाव को कम करने के लिए किताब पढ़ती हैं। मिताली ने शाहरुख खान के शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ में इस बात को जाहिर किया।

टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले शो में पहुंची मिताली ने कहा, “जब आप मैदान पर होते हो और हर कोई आप की ओर देखता है।ष् इसके बाद पूरी टीम ट्रॉफी लेकर वापसी करती है, तो उस वक्त यह केवल एक खेल नहीं होता। इसलिए, यह जरूरी है कि हम अपने लक्ष्य पर एकाग्र रहें और मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का हम सबका अपना अलग तरीका है।”

यह भी पढ़ें :-‘कंगारुओं’ को ICC ने दिया तगड़ा झटका, मेलबर्न ग्राउंड को बताया सबसे खराब

मिताली ने कहा, “मैं मैच के दौरान होने वाले दबाव से निजाद पाने के लिए किताबें पढ़ती हूं। इससे मुझे शांत रहने और अच्छा प्रदर्शन देने के लिए प्रेरणा मिलती है।”

इस शो में शाहरुख ने कहा कहा, “मैं एक दिन आपको महिला क्रिकेट टीम की कोच के रूप में देखना चाहता हूं।”

यह भी पढ़ें :-आईपीएल को सिर्फ पैसा कमाने का जरिया मानते हैं मिशेल मार्श

इसकी प्रतिक्रिया में मिताली बोलीं, “मैं हमेशा से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहती हूं।”

‘टेड टॉक इंडिया नई सोच’ के इस एपिसोड का प्रसारण सात जनवरी को होगा।

LIVE TV