पति की हत्या कर शव के साथ सोती रही पत्नी, रात के अंधेरे में गेट के बाहर फेंक दी लाश

रायबरेली: यूपी के रायबरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। य़हां एक महिला के द्वारा अपने ही पति की हत्या कर दी गई। इस हत्या को सामान्य मौत का रंग देने के लिए महिला ने भर्षक प्रयास किया लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस ने फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पुलिस की कड़ाई से की गई पूछताछ के बाद अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।

आपको बता दें कि पत्नी ने पति को पलंग की पटिया से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बड़े आराम से वह उसके शव के साथ सो गई। इस घटना की अगली सुबह उसके द्वारा बच्चों से कहा गया कि दी कि पापा सो रहे हैं उन्हें जगाना नहीं है। मासूम बच्चों ने भी मां की बात पर भरोसा किया और वैसा ही किया। इसके बाद महिला बड़े आराम से अपने ब्यूटी पार्लर में काम करने के लिए चली गई। दिनभर के बाद वापस आई महिला ने बच्चों को खाना बनाकर खिलाया और उन्हें सुला दिया। आधी रात को जब बच्चे सो गए तो पति के मृत शरीर को खींचकर उसने गेंट पर फेंक दिया। सुबह होते ही महिला ने गेट के बाहर शोर मचाना शुरू कर दिया कि पति शराब पीकर आए और गिर गए हैं। इसी के चलते महिला ने पति के मौत की बात कही। महिला ने पुलिस को गुमराह करने का जो प्लान तैयार किया था वह उसमें लगभग कामयाब भी हो गई। पुलिस भी इस मौत को शराब के गिरने के बाद हुई घटना ही मान रही थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरा खेल बिगाड़ दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक की मौत शराब के नशे में गिरने से नहीं बल्कि गला घोटने की वजह से हुई है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी घटना बछरावां थाना इलाके के पश्चिम गांव की है। जहां रहने वाला अतुल शराब का आदी था। उसकी पत्नी अन्नू ब्यूटी पार्लर चलाकर बच्चों का पालन पोषण करती थी। अतुल खुद तो कुछ कमाता नहीं था और पत्नी की कमाई को भी शराब में ही उड़ा देता था। इसी से तंग आकर अन्नू ने यह कदम उठाया। उसने पलंग की पटिया से पीटकर पति को मौत के घाट उतारा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

LIVE TV