पतंजलि पर कटाक्ष करने पर खुद ट्रोल हुए अभिनेता जावेद जाफरी, लोगों ने कहा-कभी विज्ञान का अध्ययन किया है?

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद का बोलबाला पूरे भारत में है. इस कंपनी के बनाए प्रोडक्ट्स आज हर कोई इस्तेमाल कर रहा है.

javed jaffery

लेकिन हाल ही में पतंजलि से जुड़े एक चुटकुला ट्वीट करने के बाद अभिनेता जावेद जाफरी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने खूब ट्रोल किया. शनिवार को जावेद जाफरी को उनके दोस्त ने ये चुटकुला भेजा जिसके उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. इस पोस्ट में रामदेव की कंपनी द्वारा बनाए जा रहे नमक पर कटाक्ष किया गया था.

‘कुछ गानों को छूना नहीं चाहिए,बर्बाद हे सकते हैं’-बादशाह

इस चुटकुले में कहा गया है, “पतंजलि नमक का पैकेट कहता है कि ये बना है 2500 साल पुरानी हिमालय की चट्टान से. और, एक्सपायरी (नमक के समाप्त होने की तिथि) है 2019 में. हे भगवान, बाबा बिल्कुल सही समय पर खोद लाए, नहीं तो हिमालय पर ही एक्सपायर हो जाता.”

 

जावेद का यह ट्वीट सोशल मीडिया के एक वर्ग को नहीं भाया और इसके ऊपर वह जाफरी का ही मजाक बनाने लगे. एक उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया, “नमक के दाने समय के साथ नमी को अवशोषित करते हैं. जल अवशोषण चट्टानों में कम होता है. कभी विज्ञान का अध्ययन किया है?”

एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, धमाल अभिनेता को खाद्य पैकेजिंग के बारे में उचित जानकारी लेनी चाहिए.

 

उपयोगकर्ता ने ट्वीट में कहा, “खाद्य पैकेजिंग तकनीक के ज्ञान के बिना आप ट्वीट कर रहे हैं. अगर आपके पास समय है, तो कृपया भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की वेबसाइट पढ़ें. इसके बाद आप ‘उपयोग के लिए तारीख’ को समझ पाएंगे.”

 

इस पर जावेद के पास करारा जवाब था. उन्होंने लिखा, “कॉमेडी और व्यंग्य के ज्ञान के बिना आप ट्वीट कर रहे हैं. अगर आपके पास समय है, तो कृपया कॉमेडी वेबसाइटों को पढ़ें, तब आप समझेंगे कि ‘चुटकुले’ क्या होते हैं.”

 

LIVE TV