‘कुछ गानों को छूना नहीं चाहिए,बर्बाद हे सकते हैं’-बादशाह

आजकल बॉलीवुड में पुराने गानों को नई धुन में फिर से बनाने का ट्रैंड काफी पॉपुलर हो गया है. ‘काला चश्मा’, ‘तम्मा तम्मा लोगे’ और ‘हम्मा हम्मा’ जैसे सुपरहिट गानों को भी रिक्रिएट किया जा चुका है.

badshah

इन गानों को नए तरीके से पेश करने का श्रेय मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह को जाता है. लेकिन उनका ऐसा माना है कि कुछ गानों को छूना नहीं चाहिए. बात करें उनके नए गाने ‘पागल’ की तो लोगों को ये गाना काफी पसंद आ रहा हैं और वे इसकी सरहाना का खूब मज़ा ले रहें हैं.

लापरवाही के चलते आधा दर्जन गौवंशीय पशुओं की मौत, जिला प्रशासन ने साधी चुप्पी

बादशाह ने कहा,”(उदाहरण के तौर पर लें) पंजाबी एमसी के ‘मुंडेया तो बच के’. यह बिल्कुल परफेक्ट है. किसी को भी यह गाना छूना नहीं चाहिए नहीं तो यह बर्बाद हो जाएगी. कुछ गानों को आप छू नहीं सकते और बिल्कुल भी छूना नहीं चाहिए.”

 

हाल ही में बादशाह ने ‘शहर की लड़की’ को रिलीज किया. ये गाना सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में दिखेगा. यह साल 1996 में आई फिल्म ‘रक्षक’ का गाना है जिसे ऑरिजिनल में अभिजीत और चंदना दीक्षित ने गाया था. इस गीत को रिक्रिएट करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए बादशाह ने कहा, “यह मजेदार रहा.”

 

कुछ समय पहले ही ‘खानदारी शफाखाना’ का ‘कोका’ गाना रिलीज हुआ. ये गाना भी रिक्रिएट किया गया है. पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी की आवाज में ‘कोका’ सॉन्ग पहले से ही काफी पॉपुलर है.

 

इस गाने में बादशाह ने रैप किया है. इसे जसबीर जस्सी, बादशाह और ध्वनि भानुसाली ने आवाज दी है. मेलो डी और तनिष्क ने इसे लिखा है. इससे पहले बादशाह और सोनाक्षी ‘मूव योर लक’ गाने में साथ काम कर चुके हैं.ये फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 

LIVE TV