जीत के जश्न के बीच पीएम मोदी को लगा करारा झटका, इस एक राज्य से पिछड़ गई भाजपा

पढ़-लिखकर भी बेरोजगाररायपुर। छत्तीसगढ़ में कुल 19 लाख 53 हजार 556 लोग पढ़-लिखकर भी बेरोजगार हैं। बेरोजगारों का ये आंकड़ा उन लोगों का है, जिन्होंने रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बेरोजगारों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां 2 लाख 69 हजार पंजीकृत बेरोजगार हैं। वहीं सबसे कम बेरोजगार सुकमा जिले में मात्र 6825 हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक सवाल के जवाब में उच्च शिक्षामंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने यह जानकारी दी।
इन आंकड़ों का इतनी भारी मात्रा में सामने आना कहीं न कहीं पीएम मोदी के सपनों के भारत में पलीता लगाता नजर आ रहा है। विधानसभा को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी रायपुर में 1,07,157, दुर्ग में 2,69,000, बिलासपुर में 1,61,181, रायगढ़ में 1,60,106, जांजगीर-चांपा में 1,16,054, राजनांदगांव में 1,16,636, बालोद में 1,14,372 पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं।

इसी तरह बलौदाबाजार जिले में 94 हजार 185, कोरबा में 71 हजार 150, अंबिकापुर में 54 हजार 47, बीजापुर में 20083, धमतरी में 55786, दंतेवाड़ा में 21549, जगदलपुर में 32701, जशपुर में 78025, कांकेर में 61478, कोरबा में 71150, कवर्धा में 49351, कोरिया में 30868, महासमुंद में 38553, नारायणपुर में 16178, बेमेतरा में 48788, बलरामपुर में 20763, गरियाबंद में 38380, कोंडागांव में 47762, मुंगेला में 63175 और सूरजपुर जिले में 58138 बेरोजगार हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में शिक्षामंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2015 से 31 दिसंबर 2016 के बीच प्रदेश में 6 लाख 13 हजार 322 बेरोजगार थे। इसमें से 397 को रोजगार उपलब्ध कराया गया। वर्ष 2010-11 से 2016 तक 34191 को बेरोजगारी भत्ता दिया गया। नवंबर 2015 से इसे बंद कर दिया गया।

LIVE TV