पढ़ें इस सप्ताह का राशिफल, जानें मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह

साल 2020 में चन्द्रमा को गोचर 21 सितंबर को तुला राशि में, 22 सितंबर और 23 सितंबर को वृश्चिक राशि में, 24 सितंबर और 25 सितंबर को धनु राशि में, 26 सितंबर और 27 सितंबर को मकर राशि में रहेगा। आइए जानते हैं इस हफ्ते के राशिफल के बारे में….

मेष: मेष राशि के जातकों के लिए व्यवसाय और नौकरी की दृष्टि से 21, 24 और 25 सितंबर की तारीख सामान्य रहेगी। इस राशि के जातकों को काफी समय से टाले जा रहे कार्यों को पूरा करने के लिए यह समय उचित है। साथ ही इस राशि के जातकों के लिए 22 सितंबर और 23 सितंबर का समय चनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, इन दिनों खासतौर पर सावधानी बरतनें की ज़रूरत है।

आपके लिए इस हफ्ते की 26 और 27 तारीख शुभ है, तो अगर आप किसी भी कार्य से संबंधित बड़ा निर्णय लेना चाहते हैं, तो सप्ताह के अंत में ही लें। आपको बता दें, इसी दौरान आपको किसी ऐसे व्यक्ति का साथ भी मिलेगा जिसकी समाज में बहुत इज्जत है।

उपाय: प्रतिदिन करें हनुमान चालीसा का पाठ।

यह भी पढ़ें : नारियल के तेल से रखें अपने होठों का खास ख्याल

वृषभ: वृषभ राशि के जातकों के लिए व्यवसाय और नौकरी की दृष्टि से यह सप्ताह मिश्रित अवसर लेकर आएगा। इससे एक तरफ आपकी उन्नति का योग बनते दिखाई दे रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आपको सावधानी बरतनें की भी ज़रूरत है, अन्यथा कुछ व्यर्थ के खर्च हो सकते हैं। वृषभ राशि के जातकों के लिए 21 सितंबर 2020(सोमवार) की तारीख बहुत शुभ रहेगी।

वहीं, 22, 23, 26 और 27 तारीख सामान्य रहेगी। इस राशि के जातकों के लिए 24 और 25 तारीख बिलकुल भी ठीक नहीं है, इस दिन किसा भी प्रकार का मुख्य निर्णय लेने से बचें। इसके साथ ही यात्रा करने से भी बचें।

उपाय: प्रतिदन गाय को हरा चारा खिलाएं।

मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए नौकरी और व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक-ठाक रहने वाला है। साथ ही आपके लिए तरक्की के अवसर आएंगे, खासकर उनके लिए जो रचनात्मक कार्यों से जुड़े हुए हैं। मगर इस सप्ताह आपको मानसिक थकान का सामना करना पड़ सकता है। वृषभ राशि के जातकों के लिए 21, 26 और 27 तारीख शुभ नहीं है।

नौकरी करने वाले अपने उन सहकर्मियों से बचें जो उनके राह में रोड़े अटकाते हैं। इस राशि के जो लोग व्यापारी हैं उनके लिए 22 सितंबर और 23 सितंबर की तारीख उत्तम है और उन्हें कोई बड़ा काम मिलने का योग है। 24 सितंबर और 25 सितंबर की तारीख सामान्य हैं पर मेहनत का साथ ना छोड़ें।

उपाय: ओउम बराम ब्रीम ब्रौम सह बुद्धाये नमः प्रतिदिन 108 बार जप करें।

कर्क: कर्क राशि के जो जातक व्यापारी हैं, उनके लिए नौकरी और व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह कुछ सही नहीं होगा। 22 सितंबर और 23 सितंबर को सावधनी बरतनें की ज़रूरत है, नहीं तो कानूनी परेशानी में पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा और विद्यार्थियों के लिए 21, 24 एवं 25 तारीख उत्तम हैं। लेकिन 26 सितंबर और 27 सितंबर को कोई अनावश्यक व्यय हो सकता है।

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

LIVE TV