नारियल के तेल से रखें अपने होठों का खास ख्याल

सोफ्ट और गुलाबी होंठ हर किसी की चाहत होती है। यह हमारी सुंदरता को और निखारते हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि किसी न किसी कारण से हमारे होंठ बेजान, सूखे और फटे-फटे हो जाते हैं। कभी-कभी तो होंठ इस कदर फट जाते हैं कि उनपर लिप बाम भी बेअसर होता है। अगर लिपबाम लगाकर भी आपके होंठ नर्म और मुलायम नहीं होते तो आपको अपने खान-पान के साथ कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है।

दरअसल हमारे होंठों की त्वचा हमारे शरीर की त्वचा के मुकाबले बहुत पतली और नाजुक होती हैं। होंठ यूवी रेज, धूम्रपान, विटामिन्स की कमी, एलर्जी, डिहाइड्रेशन या ठंडी हवाओं से यह आसानी से प्रभावित होते है। होठों की सुंदरता और नमी बनाए रखने के लिए हमें अपने होंठों का खास ख्याल रखना होगा। कुछ नेचुरल तरीके ऐसे हैं जो आपकी इस समस्या को आसानी से खत्म कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सौंफ से निखरेगी त्वचा, मिलेगी रोगों से मुक्ति, जानें सौंफ के फायदे

नारियल का तेल हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। नारियल का तेल हमारे हंठों की सुंदरता को भी बरकरार रखता है। नारियल के तेल को होठों पर लगाने से हमारे होंठों की नमी तो बरकरार रहती ही है, साथ ही इससे होठों का रंग भी गुलाबी रहता है। होठों की नमी बनाए रखने के लिए अपनी नाभी में तेल लगाएं।

LIVE TV