पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, कोहरे की वजह से हुई मालगाड़ी से टक्कर

ओडिशा के कटक में मुंबई से भुवनेश्वर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आज पटरी से उतर गयी. गुरूवार सुबह भारी कोहरे के कारण लोकमान्य एक्सप्रेस की भिडंत एक मालगाड़ी से हो गयी. जिसके बाद रेलगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. जबकि तीन अन्य डिब्बों के असंतुलित होने से करीब 15 यात्री घायल हो गए.

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस-

आपको बता दें कि आज सुबह यानि गुरूवार को भारी कोहरे के चलते ओडिशा के कटक में मुंबई से भुवनेश्वर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराकर 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. तीन अन्य डिब्बों के असंतुलित होने से करीब 15 यात्री गंभीर घायल हो गए.

CAA को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग, अधिसूचना पर रोक लगाने की गुहार

रेल अधिकारियों ने मीडिया के सामने पहले बताया था कि हादसे में 25 यात्री घायल हुए हैं. लेकिन बाद में घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायलों को कटक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

LIVE TV