पटना में आद्री के रजत जयंती समारोह में भाग लेंगे राष्ट्रपति
पटना। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वह राजधानी पटना में एशियन डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर (आद्री) के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह के तहत ‘बिहार और झारखंड के साझा इतिहास, साक्षा दृष्टि’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे।
पटना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति दोपहर करीब दो बजे पटना पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे आद्री के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और अपराह्न् तीन बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार से शुरू होकर पांच दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में बिहार और झारखंड के वर्तमान को गढ़ने वाले, यहां के साझा विकास, आंदोलन और विविधताओं के साझा इतिहास के साथ निकट भविष्य की यात्रा पर विचार किया जाएगा। इसमें कई विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।