पंजाब से हजारों की संख्या में किसान लखीमपुर खीरी के लिए हुए रवाना, जानिए क्या है पूरा मामला
लखनऊ: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ 72 घंटे चलने वाले धरने में शामिल होने के लिए पंजाब से हजारों किसान लखीमपुरखीरी के लिए रवाना हो गए हैं। यह किसान बुधवार को रवाना हुए। आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्च की ओऱ से लखीमपुर खीरी में हिंसा मामले में न्याय की मांग के लिए 18 अगस्त से 20 अगस्त तक विरोध प्रदर्शन का फैसला लिया गया है।
कई मांगों को लेकर होगा धरना प्रदर्शन
किसान लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान खुद के खिलाफ दर्ज मुकदमों की वापसी की मांग कर रहे हैं। इसी के साथ एक साल तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग भी की जा रही है। इसी के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग भी की जा रही है। एक अहम मांग भी इस आंदोलन का हिस्सा है जिसके तहत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की बात भी कही जा रही है।
72 घंटे के प्रदर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे किसान
भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां की ओर से कहा गया कि वह एसकेएम के आह्वान पर लखीमपुर खीरी जा रहे हैं। वहां वह 72 घंटे तक चलने वाले धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। यहां महिलाओं समेत लगभग 2000 किसान विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। वहीं बीकेयू (दोआबा) के अध्यक्ष मनजीत सिंह राय का कहना है कि पंजाब से 10,000 किसान विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसमें से कुछ लोग अपने वाहनों से जा रहे हैं बाकी लोग बस औऱ ट्रेन का सहारा लेकर पहुंच रहे हैं। उनकी मांग है कि मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए। ज्ञात हो कि लखीमपुर खीरी में बीते साल 3 अक्टूबर को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के दौरान 4 किसान समेत 8 लोगों की मौत हुई थी।