पंजाब में सरकार बनने से पहले ही कांग्रेस व आप ने बनाई ‘हिट लिस्ट’

पंजाब सरकार चंडीगढ़ । पंजाब में सरकार बनाने के लिए बीती चार फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। सरकार बनने से पहले ही अलग-अलग विभागों में काम करते ‘भ्रष्ट’ मुलाजिमों की सूची बनकर तैयार हो गई हैं। जिन आधिकारियों और कर्मचारियों का जनता प्रति व्यवहार पिछले सालों में ठीक नहीं रहा, जो कथित रिश्वतखोरी के साथ काम करने के आदी हैं और सालों तक एक ही सीट पर शहर में टिके बैठे हैं, उनके नाम ‘हिट लिस्ट’ में शामिल हैं।

मालूम हो कि पंजाब में कांग्रेस व आप ने भ्रष्‍टाचार को ही मुख्‍य मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा था। यहां बीते दस सालों से शिअद व भाजपा गठबंधन की सरकार चल रही है।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने तो ऐसे मुलाजिमों को उंगलियों पर गिन रखा है,  जबकि आम आदमी पार्टी ने तो बाकायदा सूची बना ली है। इस सूची में राजस्व विभाग में रह कर ‘माल उड़ाने वाले, हथियार लायसेंसों के लिए फीस लेने  वाले, उप मंडल मजिस्ट्रेट के मुलाजिम,  नगर कौंसिल कर्मचारियों समेत ओर भी कई विभागों के मुलाजिम शामिल बताए जाते हैं।

वहीं पंजाब कांग्रेस के सचिव सतिन्दरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने ऐसी कोई सूची नहीं बनाई है परन्तु कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से मतदान से पहले किए ऐलान को सरकार बनने पर जरूर अमल में लाया जाएगा, और भ्रष्ट अफसरशाही को सजा दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी के वालंटियरों ने सूची बनाए जाने की तो पुष्टि की, लेकिन इसका खुलासा करने से इन्कार कर दिया। इसी तरह कुछ अन्य विभागों की पिछले समय में मिलीं शिकायतों के आधार पर कुछ ओर नाम भी सूची में दर्ज किए गए हैं।

LIVE TV