पंजाब में दो आतंकी गिरफ्तार, दोनों से जारी है पूछताछ

पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले गांव कौलगढ़ निवासी जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। इसके  बाद पुलिस ने जसप्रीत को हथियार मुहैया करवाने वाले यूपी के मोहल्ला काजीपुर टांडा जिला रामपुर के मोहम्मद शरीफ को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब में दो आतंकी गिरफ्तार

दोनों को शनिवार को बलाचौरकी अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

बलाचौर पुलिस ने बीती 7 फरवरी को आर्म्स एक्ट व अनलाफुट एक्टिविटीज एक्ट के तहत नाभा जेल में बंद पल्लियां के अरविंदर, रोपड़ जेल में बंद कौलगढ़ के गुरदीप व बिछोड़ी के हर्षदीप व कौलगढ़ के जसप्रीत पर मामला दर्ज कर आतंकी अरविंदर व गैंगस्टर गुरदीप उर्फ छोटा कुतरा को जेल से लाकर उनसे पूछताछ की थी।

पूछताछ के दौरान पुलिस फरार चल रहे जसप्रीत, हर्षदीप व तीसरे साथी मोहम्मद शरीफ के राज नहीं उगलवा पाई थी। आरोप था कि अरविंदर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कहने पर गुरदीप व जसप्रीत को पिस्तौल व एक लाख 80 हजार रुपये मुहैया करवाए और उन्हें सड़ोया व बिछोड़ी में हुईं बेअदबियों के मामले में बदला लेने को कहा था।

बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा रहीं मुमताज को लेकर एक बार फिर फैली ये अफवाह…

पुलिस ने जसप्रीत को गांव रूढकी मुगलां के पास से 27 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को एक पिस्तौल व 6 कारतूस बरामद किए हैं। यही नहीं पुलिस जसप्रीत के जरिये ही आतंकियों को पाकिस्तान से पैसे मुहैया करवाने वाले मोहम्मद शरीफ को भी गिरफ्तार करने में सफल हुई, जोकि पाकिस्तान के साथ व्यापार करता है और उसी ने अपने एक पाकिस्तानी रिश्तेदार हाजी इकबाल के जरिये उन्हें 1 लाख 65 हजार रुपये मुहैया करवाए थे। एसपी बजीर सिंह एवं सीआईए इंचार्ज अजीत पाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके अन्य लिंक के  बारे में पता लगाया जा रहा है।

LIVE TV