केजरीवाल की सरकार में ‘विभीषण’, आम आदमी पार्टी की लंका में लगा देंगे आग

पंजाब चुनावनई दिल्ली। पंजाब चुनाव में पहले आम आदमी पार्टी में ‘आल इज वेल’ नजर नहीं आ रहा है। पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद को लेकर आए ताजा बयानों से तो कम से कम यह साबित ही हो जाता है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री कौन होगा, के सवाल पर मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को यह मान कर आप को वोट देना चाहिए कि यहां सीएम अरविंद केजरीवाल ही होंगे।

इस बयान के पीछे शायद उनकी छिपी मंशा सामने आ गई। जो कई बार सरकार के बड़े मंत्री और नेता दबी जुबान जाहिर कर चुके हैं। यही कि दिल्ली के डिप्टी सीएम साहब अपने अपने पदनाम के आगे से डिप्टी हटाकर सिर्फ सीएम चाहते हैं, अगर पंजाब में पार्टी की सरकार बनती है तो।

सिसोदिया के इसी बयान को इसे लेकर पार्टी ने सफाई दी है। सफाई भी ऐसी कि लगा बयान विपक्ष की तरफ से आया हो। आप की नेता अतिशी मर्लेना ने मीडिया से कहा कि अरविंद केजरीवाल को पंजाब चुनाव का चेहरा बनाने की दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

मर्लेना ने कहा, “उन्होंने (सिसोदिया) कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार समझकर वोट दीजिए. उन्होंने यह नहीं कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री होंगे। वह आप का चेहरा हैं, जिसे पंजाब के लोग देख रहे हैं।”

आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर मनीष सिसोदिया ने पंजाब के मोहाली में चुनावी रैली के दौरान ये बयान दे दिया कि पंजाब की जनता केजरीवाल के चेहरे को देखकर ही वोट करें और यह मानकर चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होंगे। मुख्यमंत्री चाहे कोई भी हो लेकिन पंजाब की जनता को जो वायदे किये गये हैं वह अरविंद केजरीवाल ही पूरे करेंगे।

सिसोदिया के इस बयान के सामने आने के बाद ही अकाली दल ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वो तो पहले ही कहते रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं ताकि केंद्र सरकार के साथ वो अपनी लड़ाई पंजाब के सहारे कर सकें।

LIVE TV