पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच सिद्धू दिल्ली हुए रवाना, करेंगे प्रियंका और राहुल गांधी से मुलाकात
पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच विधायक नवजोत सिंह सिद्धू आज यानी मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनकी दिल्ली दौरे को लेकर कयास लगाया जा रहा है वह वहां प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से खास मुलाकात कर सकते हैं।
उनकी इस यात्रा को लेकर यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब कांग्रेस में जारी कलाह को सुलझाने के लिए अलाकमान ने उन्हें दिल्ली मुलाकात के लिए बुलाया है। जहां उन्हें कलह को सलुझाने की सलाह दी जा सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी दूसरी बार बातचीत के लिए बुलाया गया था। उनके इस दौरे से साफ हो गया कि कांग्रेस लगातार इस कलह को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने का काम कर रही है।