येे है नौ लाख का स्मार्टफोन, फीचर्स हैं हैरतअंगेज

नौ लाख रुपए का स्मार्टफोननई दिल्ली। इजराइल में नौ लाख रुपए का स्मार्टफोन लांच किया गया हैै। इसे बनाने वाले स्टार्टअप कंपनी सिरिन का कहना है कि यह फोन हैरतअंगेज खूबियों से भरा है। इसे आम लोगों के लिए बनाया गया है। नौ लाख के स्मार्टफोन का नाम सोलिरन है।

सबसे महंगे स्मार्टफोन का अनावरण

कंपनी ने इस सबसे महंगे स्मार्टफोन का अनावरण बीते दिन लंदन में एक समारोह के दौरान किया। कंपनी ने इस फोन की कीमत कंपनी ने इस फोन की कीमत 14,000 डॉलर तय किया है। जो भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग नौ लाख रुपए के करीब होगा।

इस सबसे महंगे स्मार्टफोन की खासियत बताते हुए कंपनी ने बताया है कि इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 256 बिट चिप से चिप एनक्रिप्शन की खूबी है। यह तकनीक सेना द्वारा सेफ कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इसके अलावा इसकी खासियत यह भी है कि यह तभी स्विच ऑन होगा, जब इस इस फोन का मालिक मोबाइल के पिछले हिस्से को टच करेगा। इस तकनीक को सुरक्षा की दृष्टि से फोन में डाला गया है।

इसके अलावा इस फोन का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, कहीं बेहतर ‘वाई-फाई कनेक्टिविटी, और 23.8MP रियर कैमरा इसको अन्य मोबाइल मों से बिलकुल अलग बनाता है। इसके इतना ही नहीं 5.5 इंच आईपीएस एलईडी 2K रिजोल्यूसन स्क्रीन की खासियत भी इसे अन्य स्मार्टफोन से अलग और खास बनाती हैं।

सिरिन लैब के वाइस प्रेसिडेंट फेडरिक का दावा है कि इस फोन में प्रयोग की गई टेक्नोलॉजी साइबर अपराधियों की सोच से कई गुना आगे है। साइबर अपराधी किसी भी तरीके से फोन पर अटैक नहीं कर सकेंगे। यह फोन उन बड़े बिजनेसमैन के लिए उपयोगी होगा जिनकी लगभग सारी डीलिंग फोन पर ही होती है।

नौ लाख रुपए का स्मार्टफोन लेकिन यह सबसे महंगा नहीं

लग्जरी स्मार्टफोन का मार्केट नया नहीं है। नोकिया ने Vertu के साथ मिलकर साल 2006 में 3 लाख 10 हजार डॉलर्स (2 करोड़ 9 लाख रुपये) का डिवाइस ‘सिग्नेचर कोबरा’ लॉन्च किया था। इसके बाद 2011 में नोकिया ने एक और महंगा स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

2011 में नोकिया ने Vertu के साथ मिलकर ‘कॉन्स्टलेशन’ नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5000 डॉलर्स यानी 3 लाख 36 हजार रुपये के करीब थी।

LIVE TV